Ration Card Apply Up ; आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपने अभी तक अपना उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड नहीं बनवाया है, तो आप सरकार की बहुत सारी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं अब आप राशन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आपको सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं है, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस लेख में बताई है। यदि आप राशन कार्ड आवेदन करना चाहते हैं तो इसलिए को अंत तक पढ़िए यहां आपको राशन कार्ड आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया तथा आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए, सभी जानकारी पढ़ने को मिलेगी।
Ration Card Apply Up | उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड अप्लाई कैसे करें?
राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले राशन कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट गूगल पर सर्च करके विजिट करें, वेबसाइट विजिट करने के बाद आपको पहले वेबसाइट में नया अकाउंट क्रिएट करना है, नया अकाउंट क्रिएट करने के बाद ऑफिशल वेबसाइट राशन कार्ड को लॉगिन करें, लोगिन करने के बाद राशन कार्ड का नया रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपका उत्तर प्रदेश में नया राशन कार्ड अप्लाई हो जाएगा यदि आपको राशन कार्ड आवेदन की पूरी प्रक्रिया विस्तार से पढ़नी है तो आगे देखिए।
Uttar Pradesh New Ration Card Apply Online प्रिक्रया
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड अप्लाई किस तरह से किया जाता है इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी देखिए।
- सबसे पहले आप कंप्यूटर में या मोबाइल में गूगल ओपन करें,
- गूगल ओपन करने के बाद nfsa वेबसाइट का नाम लिखकर सर्च करें,
- सर्च करने पर राशन कार्ड की nfsa वेबसाइट सबसे ऊपर आएगी क्लिक करके ओपन कर ले,
- वेबसाइट ओपन होने के बाद मुख्य पृष्ठ दिखेगा,
- यहां आप दाएं साइड में ऊपर sign in register लिखा हुआ देखेंगे आपको इस पर क्लिक करना है।
- sign in register पर क्लिक करने के बाद दो विकल्प ओपन होंगे एक public login का और दूसरा ऑफिशल login का,
- इसमें से आप पहले वाले public login के विकल्प पर क्लिक करें,
- फिर नया पेज होने के बाद तीन ऑप्शन login करने के मिलेंगे लेकिन पहले आपको नया अकाउंट क्रिएट करना है,
- नया अकाउंट बनाने के लिए New Userl sign up here पर क्लिक करें,
- अब नया पेज आपके सामने आएगा,
- नया अकाउंट बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन की सारी जानकारी ध्यान से विस्तार से दर्ज करें,
- यहां आपको यह सभी जानकारी लिखनी है,
- Name, date of birth, gender, login ID, password, confirm password, validation mode, Aadhar number, mobile number, email address, remarks, captcha code, pin, state name, district name, tehsil name, village town name, address, full address, landmark,
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Submit बटन पर क्लिक कर दें,
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश शासन का ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें पूरी जानकारी यहां देखें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड की वेबसाइट पर आपका अकाउंट का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा आपने जो पासवर्ड तथा जो यूजर नेम लिखा है उसको अपनी अलग कॉपी में लिखें और दोबारा nfsa वेबसाइट पर जाकर login करें,
Account Login करने के बाद Ration Card Apply करने का तरीका
- वेबसाइट लॉगिन होने के बाद Common Registration Fexility इसपर क्लिक करें New Registraion पर क्लिक करें,
- फिर अपने राज्य को चुने और सबमिट कर दें, अब राशन कार्ड आवेदन फोर्म खुलेगा, इसमें आपसे आपके सभी दस्तावेज की जानकारी मांगी जायगी आप सभी दस्तावेज की एक एक करके सही से जानकारी को दर्ज कर दें,
- और Form Submit कर दें,
Form दर्ज करने के बाद अप्लाई करने के बाद आपका तुरंत राशन कार्ड नंबर आपको मिल जायगा आप इस रसीद को प्रिंट भी करवा सकते हैं या फ़ोन में भी डाउनलोड करके रख सकते हैं,
Up Ration Card Apply के लिए ज़रूरी दस्तावेज क्या – क्या हैं?
नया राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आपका आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए तथा आपका पैन कार्ड optional है बिना पैन कार्ड के भी आप आवेदन कर सकते हैं, लेकिन राशन कार्ड में आवेदन करने के लिए आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है तथा आपका आई जाति प्रमाण पत्र स्थिति प्रमाण पत्र का होना भी अनिवार्य है तथा आपके फैमिली में सभी के आधार कार्ड तथा सभी के स्थाई प्रमाण पत्र तथा सभी का जाति प्रमाण पत्र भी बना हुआ होना था चाहिए ताकि सभी के यूनिट आपका राशन कार्ड पर जोड़ सके।
- Adhar Card
- Pan Card
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- स्थाई प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास यह दस्तावेज होना अनिवार्य है अगर आपके पास यह दस्तावेज है तो आप आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
आज के इस लेख में उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की पूरी प्रक्रिया बताइ है, यदि आपने अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो अब आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर से घर बैठे अपना मोबाइल से ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन कर सकते हैं राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया यहां बताई गई है जो आप पढ़ चुके हैं यदि आपने इस लेख को यहां तक पढ़ा है तो अब हमारे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से संबंधित बताए गए प्रश्न उत्तर को भी जरूर पढ़ें।
FAQs – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से जरुरी सवाल जवाब
उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड से संबंधित सवालों के जवाब यहां आगे लिखे हैं आप इनको जरूर पढ़ें।
प्रश्न – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड क्या हैं?
उत्तर अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नाम से राशन कार्ड बनाए जाते हैं भारत के सभी राज्य में राशन कार्ड बनाए जाते हैं उत्तर प्रदेश में जितने राशन कार्ड हैं उन सभी राशन कार्ड को उत्तर प्रदेश राशन कार्ड कहा जाता है।
प्रश्न – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर उत्तर प्रदेश में तीन प्रकार के राशन कार्ड बनाए जाते हैं एक बीपीएल दूसरा एपीएल तथा तीसरा अत्र योजना राशन कार्ड।
प्रश्न – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड वेबसाइट का नाम क्या हैं?
उत्तर उत्तर प्रदेश राशन कार्ड वेबसाइट का नाम NFSA है इस वेबसाइट पर जाकर आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
प्रश्न – उत्तर प्रदेश में एक यूनिट पर कितना खाद्य पदार्थ मिलता हैं?
उत्तर उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड पर एक यूनिट पर 5 किलो राशन दिया जाता है, यह सरकार का दावा है, लेकिन 1 किलो राशन राशन डीलर रख लेता है जिससे जनता के पास चार किलो ही राशन पहुंचता है।

Ration Card Apply Up,Ration Card Apply Up,Ration Card Apply Up,Ration Card Apply Up,Ration Card Apply Up